Jharkhand Upcoming Vacancy 2023: झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि झारखंड में जल्द ही 1485 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा जिसे झारखंड के सभी 12th पास अभ्यर्थी इस फॉर्म को आवेदन कर सकते हैं। यदि आप झारखंड में होने वाले आगामी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है झारखंड सरकार की तरफ से मनरेगा के अंतर्गत 1485 पदों पर बहाली के विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा जिसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। आपको बता दें कि झारखंड में मनरेगा के अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक से लेकर ग्राम रोजगार सेवक का पद खाली है रिक्त पदों में भर्ती को लेकर झारखंड सरकार की तरफ से खाली पदों को भरने का निर्देश दिया जा चुका है।
Jharkhand Upcoming Vacancy 2023 Details
Department | Rural Development Department , Government of Jharkhand |
Vacancy | Jharkhand Upcoming Vacancy 2023 |
Post | BPO, Gram Rojgar Sewak, Computer Assistant, Assistant Engineer, Junior Engineer, Account Assistant |
Total Post | 1485 |
Location | Jharkhand |
Eligibility | 12th Pass. |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | Coming Soon |
Official Website | https://applyrdd.jharkhand.gov.in |
Post Details
Sl NO | Post Name | Total Post |
---|---|---|
1 | प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी | 81 |
2 | ग्राम रोजगार सेवक | 789 |
3 | कंप्यूटर सहायक | 124 |
4 | सहायक अभियंता | 115 |
5 | कनीय अभियंता | 291 |
6 | लेखा सहायक | 85 |
Also See:-
- JSSC Utpad Sipahi Running Date 2023 Out
- India Post Recruitment 2023
- Jharkhand Teachers Vacancy 2023
- JCECEB Nursing Answer Key 2023 (Set-A,B,C,D) Download Now
Age Details
Minimum Age:- 18 Years
Maximum Age:-
General/EWS:- 35 Years.
OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
ST/SC (Male & Female):- 40 Years.
Application Fee
इस फॉर्म को सभी वर्ग के अभियार्थी निःशुल्क में अप्लाई कर सकते है। (no any fee applicable for this vacancy)
Pay Scale
- प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी :- Rs.19500/-
- ग्राम रोजगार सेवक :- Rs.7500/-
- कंप्यूटर सहायक :- Rs.10000/-
- सहायक अभियंता :- Rs.19734/-
- कनीय अभियंता :- Rs. 18020/-
- लेखा सहायक :- Rs. 10000/-
Education Qualification
- प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है, परंतु वे स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिए सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जाएगा तथा ऐसे घटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जाएगा।
- ग्राम रोजगार सेवक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI, मैट्रिक के पश्चात ITI की स्थिति में ITI के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमिडिएट प्राप्ताक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।
- कंप्यूटर सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
- (1) बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स
- (2) बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य
- (3)बी0सी0ए0
- (4) सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
- (B) बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
- सहायक अभियंता:- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
- कनीय अभियंता:- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
- लेखा सहायक:- एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाए।
Jharkhand Upcoming Vacancy Source Details
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Website | Visit Now |
Jharkhand Upcoming Vacancy 2023 Total Post?
Jharkhand Upcoming Vacancy 2023 total post is 1485
Jharkhand Mgnrega upcoming Vacancy Application Start Date?
Coming Soon