JPSC CDPO Online Application 2023: ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि अगले आदेश तक बढ़ाई गई।

JPSC CDPO Online Application 2023: JPSC (Jharkhand Public Service Commission) के द्वारा CDPO Recruitment 2023 का फॉर्म 17 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन भरा जाना था लेकिन JPSC द्वारा एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को Official Notice जारी करते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि अगले आदेश तक बढ़ा दी है, यदि आप भी CDPO का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो इस नोटिस को पढ़ना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JPSC CDPO Online Application 2023: Overview

OrganizationJPSC (Jharkhand Public Service Commission)
ArticleJPSC CDPO Online Application 2023
Advt. No.21/2023
Post NameCDPO (Child Development Project Officer)
Total Post64
Job TypeGovt. Job
Job LocationJharkhand
Pay Scale9300-34800 ग्रेड वेतन- 5400/- (PB-II)
Apply ModeOnline
Online Starting DateComing Soon
Online Closing DateComing Soon
Official Websitehttps://www.jpsc.gov.in

झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी अभ्यार्थिओं के लिए CDPO (बाल विकाश परियोजना अधिकारी) के कुल 64 पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है वैसे इक्षुक अभ्यार्थी जो झारखंड में सरकारी नौकरी करना चाहते है वे सभी अभ्यार्थी JPSC की अधिकृत वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

JPSC CDPO Recruitment 2023 Post Details

PostGEN.STSCEWSBC-1BC-2
CDPO34210206010

JPSC CDPO Recruitment Age Limit

  • Minimum Age:- 22 Years (as on 01.08.2019)
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Only Female):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

JPSC CDPO Application Fee

  • GEN/ EWS / OBC :- Rs. 600/-
  • ST / SC :- Rs. 150/-

Eligibility

JPSC CDPO Recruitment 2023 फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक या समकक्ष की डिग्री होना जरूरी है।

JPSC CDPO Online Application 2023 Important Dates

Online Starting DateUpdate Soon
Online Closing DateUpdate Soon
Last Date of Fee PaymentUpdate Soon
Fee Payment ModeOnline

JPSC CDPO Online Application 2023 Official Notice

JPSC CDPO Online Application 2023

Also See:-

How to Apply JPSC CDPO Recruitment 2023

  1. ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदक JPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in में जाये।
  2. अब Online Application सेक्शन में Click करें।
  3. अब आप Click here to apply for Recruitment of Child Development Project Officer,Advt.No.-21/2023 में Click करें।
  4. उसके बाद Click Here for New Registration में Click करें।
  5. Registration Form में मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी को भरें।
  6. अब आपके E-mail id और Mobile No. पर Registration No & Password प्राप्त होगा।
  7. उसके बाद Login करें और Application Fee का भुगतान करें।
  8. Application Fee भुगतान करने के बाद अभियार्थी अपना फोटो हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का निसान को अपलोड करें।
  9. अब Final Submit में Click करें।
  10. Final Submit में क्लिक करके आप Conformation Page को प्रिंट करके रख लें।

JPSC CDPO Exam Pattern 2023

1.प्रारंभिक परीक्षा:- प्रारंभिक परीक्षा के दो पत्र होंगे जो वस्तुनिष्ठ होंगे एवं प्रत्येक पत्र 100-100 अंक के होंगे, जिनका पूर्णांक 200 अंकों का होगा।

पेपर- 1. सामान्य अध्ययन-100 अंकों का

  • भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  • भारत एवं विश्व का भूगोल
  • भारतीय राजव्यवस्था एवं अर्थ व्यवस्था
  • झारखण्ड का इतिहास, भूगोल, अर्थ व्यवस्था एवं संस्कृति

पेपर-2. सामान्य अध्ययन- 100 अंकों का

  • राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ
  • सामान्य विज्ञान- इसमें किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता नहीं है एवं सुशिक्षित व्यक्ति से जानकारी की अपेक्षा रखी जाती है।
  • सामान्य मानसिक क्षमता- तर्क एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

2.मुख्य परीक्षा:– मुख्य परीक्षा हेतु निम्न विषय होंगे :-

(क) हिन्दी – 100 अंकों का होगा। हिन्दी के अंक Qualifying होंगे। Qualifying अंक 30 होगा।इसके अंक मेधा सूची में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे। हिन्दी विषय का पाठ्यक्रम 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे।

(ख) सामान्य अध्ययन-दो पत्र (प्रत्येक 100 अंकों) के होंगे।

(ग) वैकल्पिक विषय:-(i) गृह विज्ञान (ii) मनोविज्ञान (iii) समाजशास्त्र (iv) श्रम एवं समाज कल्याण इनमें से किन्हीं एक विषय का चयन अभ्यर्थी अपनी इच्छा से कर सकेंगे। वैकल्पिक विषयों के 2 (दो) पत्र होंगे।प्रत्येक पत्र – 200 अंकों का होगा।

3.साक्षात्कार:- मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 50 अंकों का साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। तत्पश्चात आयोग द्वारा अंतिम मेधा सूची तैयार किया जायेगा।

Important Links

Application Extended NoticeDownload
Apply OnlineClick Here
NotificationDownload
Official WebsiteClick Here
JPSC CDPO Online Application 2023

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

Leave a Comment