Ranchi Mgnrega Recruitment 2023 Notification Apply Online for Various Post

Ranchi Mgnrega Recruitment 2023: ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राँची अन्तर्गत महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम अन्तर्गत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी तकनीकि सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकि सहायक ( कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्ति किया जाना है जिसको लेकर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इक्छुक अभियार्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन से सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ranchi Mgnrega Vacancy 2023: Overview

Post NameRanchi Mgnrega Recruitment 2023
DepartmentDistrict Rural Development Agency (DRDA) Ranchi
Post NameVarious Post
Total Post89
Apply ModeOnline
DistrictRanchi, Jharkhand
Online Start Date21.10.2023
Apply Closing Date03.11.2023
Official Websitehttps://ranchi.nic.in/
Ranchi Mgnrega Recruitment 2023
Ranchi Mgnrega Recruitment 2023

Ranchi Mgnrega Recruitment Post Details

क्रम० सं०पदनामकुल पद
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी03
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)03
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)10
4लेखा सहायक2
5कंप्यूटर सहायक09
6ग्राम रोजगार सेवक62

Check Also:-

Vacancy Age Limit

  • Minimum Age:- 18 Years
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Application Fee

GEN/OBC/EWSNIL (Free)
ST/SCNIL (Free)

Ranchi Mgnrega Recruitment Salary Details

पदनामवेतनमान
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारीRs. 23140/-
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)Rs. 22000/-
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)Rs. 19000/-
लेखा सहायकRs. 14300/-
कंप्यूटर सहायकRs. 14300/-
ग्राम रोजगार सेवकRs. 11000/-

Ranchi Mgnrega Vacancy 2023 Qualification Details

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी:-सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण । सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण जिनका प्राप्तांक प्रतिशत् 55 प्रतिशत से कम है, परन्तु स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हों तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। 
  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष):– सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  • लेखा सहायक:- एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाए।
  • कंप्यूटर सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • (1) बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स
    • (2) बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य
    • (3)बी0सी0ए0
    • (4) सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • (B) बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • ग्राम रोजगार सेवक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI, मैट्रिक के पश्चात ITI की स्थिति में ITI के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमिडिएट प्राप्ताक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।

How to Apply Ranchi Mgnrega Recruitment 2023

  1. ऑनलाइन आवेदन में आवेदक के द्वारा फोटो एवं हस्ताक्षर भी अपलोड करना आवश्यक होगा। आवेदक द्वारादिनांक 21.110 1.2.0.23 से दिनांक 03/11/2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक वेबसाईट applyrdd.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा।
  2. आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
  3. अहर्त्ता के अनुरूप आवेदक से ऑनलाईन आवेदन में मांगी गई सभी विवरणी को पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य है।
  4. आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राईविंग लाईसेंस / पैन कार्ड में से किसी एक का विवरणऑनलाईन आवेदन में देना अनिवार्य है।
  5. जाँच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में दैनिक समाचार पत्र एवं जिले के वेबसाईट ranchi.nic.in के माध्यम से दी जायेगी।

Important Useful Links

Online ApplicationClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Frequently Asked Questions)

Ranchi Mgnrega Recruitment 2023 Post ?

89 Posts

Ranchi Mgnrega Vacancy Apply Mode ?

Online Mode

Ranchi Mgnrega Recruitment 2023 Last Date ?

03.11.2023

Leave a Comment