Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023 Apply Online Notification, Post Details, Age Limit

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023 Apply Online: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में प्रखण्ड स्तरीय बहाली को लेकर झारखंड के देवघर जिले के तरफ से कुल 52 पदों के लिए बहाली का Official Notification जारी किया गया है जिसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक के रिक्त पदों के विरुद्ध राज्य के इच्छुक अभियर्थिओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023: Overview

Department Rural Development Department (Deoghar) Jharkhand
Article Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023 Apply Online
Post Various Post
Total Post 52 Post
Qualification 12th, Graduate, Diploma.
District Deoghar, Jharkhand
Apply Mode Online
Online Start Date 09 September 2023
Online Close Date 25 September 2023
Application Fee Rs. 0/- (No Fee)
Official Website https://deoghar.nic.in/

Deoghar Mgnrega Vacancy Post Details 2023

क्रम सं०. पद का नाम कुल पद
1 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 09
2 तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 07
3 तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) 26
4 लेखा सहायक 03
5 कंप्यूटर सहायक 07
Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023 Apply Online
Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023 Apply Online

Deoghar Mgnrega Vacancy 2023 Age Limit

उमीदवार को 01.09.2023 के अनुसार न्यूनतम उम्र सिमा 18 वर्ष होना आवश्यक है अधिकतम उम्र सिमा का विवरण निचे दिया गया है।

Category Maximum Age
General/EWS 35 Years
OBC Male (BC-I & BC-Ii) 37 Years
General / EWS/ OBC- Female 38 Years
SC / ST/ (Male & Female) 40 Years

See Also:-

Education Qualification

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है, परंतु वे स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिए सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जाएगा तथा ऐसे घटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • कंप्यूटर सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
  • (1) बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स
  • (2) बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य
  • (3)बी0सी0ए0
  • (4) सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
  • (B) बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष):- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  • लेखा सहायक:- एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाए।

Salary Details

पद का नाम वेतन
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी 23140/-
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) 22000/-
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) 19000/-
लेखा सहायक 14300/-
कंप्यूटर सहायक 14300/-

Selection Process

  1. Merit List
  2. Interview/Written Exam
  3. Documents Verification

How to Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023 Apply Online

  • आवेदक के द्वारा दिनांक 09.09.2023 से दिनांक 25.09.2023 के अपराह्न 05.00 बजे तक वेबसाईट http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर केवल ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
  • आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पद के लिएअलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
  • आवेदक से ऑनलाईन आवेदन में मांगी गई सभी विवरणी का पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य है।
  • सर्वप्रथम आवेदक URL http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाएँ।
  • अब आप recruitment portal के Home Page पर होगें। Home Page पर current openings दिखाई देगा।
  • यहाँ विज्ञापन के साथ विभाग का नाम दिखाई देगा, विज्ञापन के बगल में “view opening” पर click करें।
  • चुनाव किए गए विज्ञापन के नाम के बगल में “view and register” नाम का बटन होगा, इस बटन को click करें।
  • योग्यता के अनुसार आवेदन हेतु इच्छुक पद को चुनें तथा download advertisement से उक्त पद / पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी पढ़ लें। यदि आप उस विभाग के किसी पद / पदों के लिए योग्य हैं तथा आवेदन देने को इच्छुक हैं तो “Register to Apply” बटन / लिंक पर click करें।• वांछित जानकारी को भरने के बाद “Recruitment Portal पर Registration करें।• Online Registration की जानकारी SMS के द्वारा आपके registered मोबाईल नं० पर प्राप्त हो जाएगी।
  • Registration करने के बाद Home Page से (Login here) Log in करें अथवा जिस पेज पर आपने Registration किया है, उस पेज के नीचे में अंकित “Apply online” link पर click करें।
  • Log in के बाद उस post (पद) का चुनाव करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • आवेदन के लिए मांगे गए सूचनाओं को विभिन्न steps में भरें।
  • अब अपना Photo & Signature की Scanned Copy JPEG में upload करे।
  • अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए सभी विवरणों को देखकर ही Final Submit button पर click करें।

Useful Important Links

Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

Deoghar Mgnrega Vacancy Total Post?

52 Posts

Deoghar Mgnrega Vacancy Last Date 2023?

25 September 2023

Jharkhand Mgnrega Vacancy Apply Process 2023?

Online

Categories Jharkhand Jobs Tags Deoghar Mgnrega Vacancy 2023, How to Online Apply Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023, Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023, Jharkhand Mgnrega Vacancy Apply Online

Leave a Comment