Jharkhand MGNREGA Rojgar Sevak Vacancy 2023 Notification, Eligibility, Age Limit, Apply Process

Jharkhand MGNREGA Rojgar Sevak Vacancy 2023: ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कुल 102 रिक्त पदों के लिए बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें ग्राम रोजगार सेवक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक के रिक्त पदों के विरुद्ध राज्य के इच्छुक अभियर्थिओं से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी Jharkhand MGNREGA 2023 का फॉर्म अप्लाई करना चाहते है तो आप इस फॉर्म को निःशुल्क आवेदन दे सकते है। फॉर्म अप्लाई करने का पूर्ण विवरण निचे दिया गया है।

Jharkhand MGNREGA Vacancy 2023 Notification: Overview

Department Rural Development Department Jharkhand
Article Jharkhand MGNREGA Rojgar Sevak Vacancy 2023
Post Name BPO, Rojgar Sevak, Junior Engineer, Accountant, Computer Operator
Total Post 102
Qualification 12th, Graduate, Diploma.
District Dumka, Jharkhand
Apply Mode Offline
Apply Last Date 27 September 2023
Official Website https://dumka.nic.in/
Jharkhand MGNREGA Rojgar Sevak Vacancy 2023

Jharkhand MGNREGA Vacancy Dumka 2023 Post Details

Dumka MGNREGA Vacancy 2023

Age Limit (as on 01.01.2023)

  • Minimum Age:- 18 Years
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Joining Process

  • Merit List
  • Interview/Written Exam
  • Documents Verification

Education Qualification

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है, परंतु वे स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिए सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जाएगा तथा ऐसे घटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • ग्राम रोजगार सेवक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI, मैट्रिक के पश्चात ITI की स्थिति में ITI के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमिडिएट प्राप्ताक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।
  • कंप्यूटर सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • (1) बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स
    • (2) बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य
    • (3)बी0सी0ए0
    • (4) सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • (B) बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • सहायक अभियंता:- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • कनीय अभियंता:- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  • लेखा सहायक:- एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाए।

See Also

How to Apply Jharkhand MGNREGA Rojgar Sevak Vacancy 2023

  • आवेदन पत्र दिनांक 27.09.2023 के अपराहून 5.00 बजे तक उप विकास आयुक्त, दुमका के कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका में केवल निबंधित डाक द्वारा प्राप्त किया जायेगा।
  • अन्य माध्यम से समर्पित आवेदन एवं निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • आवेदन हेतु लिफाफा के उपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।
  • आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
  • अभ्यर्थी अपने संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रतिशत में अंतरण कराकर प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राईविंग लाईसेंस / पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण आवेदन में देना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में भरे गये गलत सूचना पर संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा।
  • नियुक्ति से संबंधित सूचना समय-समय पर दैनिक समाचार पत्र एवं जिले के वेबसाईट dumka.nic.in के माध्यम से दी जायेगी।

आवेदन भेजने का पता:-

उप विकास आयुक्त, दुमका कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका

Useful Links

Application Form Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

MGNREGA Rojgar Sevak Vacancy 2023 Total Post?

102

Jharkhand MGNREGA Rojgar Sevak Vacancy 2023 Last Date

27 September 2023

Jharkhand MGNREGA Vacancy 2023 Application Fee?

Free (No Fee)

Categories Jharkhand Jobs Tags Dumka MGNREGA Vacancy 2023, Jharkhand MGNREGA Notification 2023, Jharkhand MGNREGA Rojgar Sevak Vacancy 2023, Mgnrega Vacancy 2023, Rojgar Sevak Vacancy 2023

Leave a Comment