JSSC Utpad Sipahi Jharkhand Vacancy 2023 Apply Online

JSSC Utpad Sipahi Jharkhand Vacancy 2023: कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या-1897 दिनांक 03.04.2023 द्वारा अग्रसारित उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पत्रांक- 772 दिनांक – 31.03.2023 द्वारा संसूचित उत्पाद सिपाही की 583 रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में Jharkhand Staff Selection Commission ने झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JSSC Utpad Sipahi Jharkhand Vacancy 2023

Name of Department Jharkhand Staff Selection Commission
Article JSSC Utpad Sipahi Jharkhand Vacancy 2023
Advt. No. 06/2023
Post Excise Constable ( Utpad Sipahi)
No of Post 583
Apply Mode Online
Online Apply Date 01/06/2023
Online Close Date 30/06/2023
Job Location Jharkhand
Job Type Govt. Job
Official Website https://www.jssc.nic.in/
JSSC Utpad Sipahi Jharkhand Vacancy 2023

Post Details

  • Total Post – 583
  • General:- 237
  • ST:- 148
  • SC:-57
  • BC-1:- 50
  • BC-2:-32
  • EWS:- 59

Age Limit

  • Minimum Age:- 18 Years
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 25 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 27 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Only Female):- 28 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 30 Years.

Education Details

10th Pass. (JSSC Utpad Sipahi Jharkhand Vacancy 2023 का फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल या संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है)

Application Fee

Category Application Fee
General/EWS/OBC 100/- Rs.
SC/ST 50/- Rs.

Physical Criteria

Category Hight (in cm) Chest (in cm)
General 160 cm 81
OBC 160 cm 81
SC 155 cm 79
ST 155 cm 79
Female 148 cm

Joining Process

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण
  2. लिखित परीक्षा
  3. चिकित्सिय परीक्षा
  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण:- झारखण्ड राज्य पुलिस नियुक्ति नियमावली ( पुलिस सेवा के लिए भर्ती पद्धति) 2014 में वर्णित प्रावधान (अद्यतन यथा संशोधित एवं समय-समय पर संशोधित) के अनुसार अधिसूचित चयन पर्षद द्वारा अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण ली जायेगी जिसमें सफल होना अनिवार्य होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण अर्हक (Qualifying) परीक्षा है, जिसमें कोई अंक देय नहीं होगा। चयन पर्षद शारीरिक माप एवं शारीरिक योग्यता में योग्य तथा अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची आयोग को उपलब्ध करायेगा।
  2. लिखित परीक्षा:- शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों की ओ. एम. आर. (OMR) आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा यदि विभिन्न समूहों में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalization किया जाएगा। अभ्यर्थियों की मेघासूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात् उन्हें Normalized अंक ही दिया जाएगा। उत्पाद सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु गठित मेघासूची में स्थान पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में आरक्षण कोटिवार निर्धारित न्यूनतम अहतांक यथा विवरणिका की कंडिका 17 (iv)] प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  3. चिकित्सीय जाँच मेघासूची में उपलब्ध अर्थियों को मेधाक्रमानुसार आरक्षण – कोटिवार रिक्तियों की संख्या के तीन गुणा अभ्यर्थियों का चयन चिकित्सीय जाँच के लिए किया जायेगा। चिकित्सीय जाँच झारखण्ड राज्य पुलिस नियुक्ति नियमावली ( पुलिस सेवा के लिए भर्ती पद्धति) 2014 में वर्णित प्रावधान (अद्यतन यथा संशोधित एवं समय- समय पर संशोधित) के अनुसार अधिसूचित चयन पर्षद द्वारा की जायेगी। चयन पर्षद के निर्णय के विरुद्ध अपील के लिए Apex Medical Board गठित किया जायेगा। चिकित्सीय परीक्षण के सम्बन्ध में Apex Medical Board का निर्णय अंतिम होगा चिकित्सीय जाँच में योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची आयोग को चयन पर्षद द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

Important Links

Notification in PDF Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
JSSC Utpad Sipahi Jharkhand Vacancy 2023

Next Post:-JSSC Sub Inspector Vacancy 2023 Total Post 946 Apply Online

Leave a Comment